पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा बिंदटोली पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने जम्हरा काली स्थान हटिया से बुधवार की शाम पतरघट बाजार स्थित अपने घर लौट रहे आलू प्याज के खुदरा व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पतरघट निवासी आलू प्याज के खुदरा व्यापारी उमेश साह पिता स्व रासो साह ने बताया कि वह जम्हरा हाट से बुधवार की शाम आलू प्याज बेचकर अपने घर पतरघट घर लौट रहा था. उसी दौरान जम्हरा बिंदटोली पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर उनसके पास से 25 हजार नगदी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने कहा कि घटना के संबंध में उन्होंने पतरघट पुलिस को सूचना देकर आवेदन देते कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है