22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक खरीदने से ज्ञान में होती है वृद्धिः प्रधानाचार्य

पुस्तक खरीदने से ज्ञान में होती है वृद्धिः प्रधानाचार्य

एमएलटी कॉलेज में बीसीए विभाग के नए सत्र का हुआ सत्रारंभ सहरसा. एमएलटी कॉलेज में बीसीए विभाग के नये सत्र के छात्र-छात्राओं का प्रधानाचार्य प्रो. डॉ पवन कुमार व कोर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार झा ने सोमवार को केक काटकर सत्र का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाचार्य प्रो डॉ. पवन कुमार ने कहा कि आज दुनिया तेजी से डिजिटल होती जा रही है. उसके बिना कोई भी काम नहीं हो रहा है. बीसीए के छात्रों के लिए सुसज्जित लैब तैयार कर लिया गया है. जहां छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक द्वारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपका लैब काफी अच्छा है. आप उसका कितना लाभ उठा सकते हैं यह आप छात्र-छात्राओं पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि कक्षा छोड़ने से पढ़ाई में काफी कमी आएगी. अनुशासित बनें, मन चंचल रहे व चित्त कहीं और रहे तो पढ़ाई में भारी कमी आ जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ग से अनुपस्थित होने पर फाइन भी देना पड़ सकता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा कि मेहनत कीजिए मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. सभी बच्चे संकल्प लें एक नया इतिहास बनाना है. कोर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि दुनिया डिजिटलाइजेशन एवं कंप्यूटराइज्ड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज हर काम सॉफ्टवेयर एवं एप के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एमएलटी कॉलेज से पढ़े कई छात्र विदेश में नामी कंपनियों में काम कर रहे हैं. छात्र लैब में जाकर क्लास करें. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन स्कीम का लाभ उठावें व पुस्तक जरूर खरीदें. पुस्तक खरीदने से ज्ञान में वृद्धि होती है. आदेश चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राएं रेगुलर क्लास आयें. गुरु का काम है बच्चों को रास्ता दिखाना. गुरु के बताये मार्ग को जीवन में उतरना बच्चों का काम है. मौके पर डॉ प्रशांत कुमार मनोज, कार्यालय सहायक संजीव कुमार झा, शताक्षी कुमारी, साक्षी प्रिया, शैलजा आनंद, सुहानी कुमारी, साक्षी ठाकुर, लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, स्वाति कुमारी, अमन कुमार, बबन कुमार, शुभेंदु कुमार, हर्ष कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें