17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केमिकल युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से बढ़ रहा है कैंसर रोग : डॉ रंजू

केमिकल युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से बढ़ रहा है कैंसर रोग : डॉ रंजू

इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सत्तर टोला सिमराही में शनिवार को इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. सत्तर पंचायत की पूर्व मुखिया तारा देवी की अध्यक्षता व मनकू मंडल उच्च विद्यालय सत्तर कटैया के प्रधानाध्यापक विष्णुदेव यादव के संचालन में आयोजित मेडिकल कैंप में बनारस से आयी डॉ रंजू मल्लिक व डॉ पी कुमार द्वारा दो सौ से अधिक मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवा वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ रंजू ने कहा कि केमिकल युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से कैंसर रोग होता है. लोगों की दिनचर्या ठीक नहीं है. शाम 6 बजे से पूर्व ही भोजन करना चाहिए. सुबह खाली पेट में दूध वाली चाय पेट के लिए बहुत हानिकारक होती है. चाय की आदत को भूलना ही बेहतर है. बहुत जरूरी होने पर नींबू या ग्रीन टी का उपयोग करें. लोगों को पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए. यह किडनी को साफ रखता है. तेल व मसालेदार आहार कम मात्रा में लेने से लीवर को पचाने में आसानी होती है. गर्म व सुपाच्य भोजन स्वास्थ्य को ठीक रखता है. इलेक्ट्रो होमियोपैथ जड़ से बीमारी को करता है समाप्त डॉ रंजू ने कहा कि वैसे तो सभी पैथ अच्छी है. लेकिन इलेक्ट्रो होमियोपैथी दवा नेचुरल चीजों से बनी है. यह दवा कोई साइड इफेक्ट नहीं कर, बीमारी को जड़ से समाप्त करती है. उन्होंने कैंप में दो कैंसर मरीज, एक किडनी तथा एक हार्ट के मरीज का भी इलाज कर दवा दी. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के बाद ही आराम मिलना शुरू हो जायेगा और 15 दिन में मरीजों को राहत महसूस होने लगेगी. इस कैंप में मौजूद राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव ने कहा कि सत्तर पंचायत में कैंसर महामारी बन गयी है. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. डॉक्टर तो भगवान का दूसरा रूप होता है. आप लोगों के सहयोग से ही इस क्षेत्र का कल्याण होगा. उन्होंने सत्तर पंचायत के सभी बीमार लोगों का इलाज कर दवा देने का अनुरोध किया. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पवन सुतिहार, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदेव यादव, मुखो यादव, संजय यादव, शत्रुघ्न यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें