पतरघट. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने 6 लोगों के खिलाफ विद्युत उर्जा चोरी किए जाने के मामले में स्थानीय पतरघट थाना को आवेदन देकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आंनद ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें उनके अलावा मानव बल राजीव कुमार, संजीव कुमार, कृष्णदेव कुमार ने शनिवार को विशनपुर वार्ड 4 निवासी दीपनारायण यादव पिता शिवदानी यादव पर राशि 2065, सरोज देवी पति बौकू यादव पर राशि 26,430, नीतू देवी पति नरेश यादव पर राशि 25,365, नित्यानंद यादव पिता गरीब यादव पर राशि 34,935, विशनपुर वार्ड 6 निवासी संतोष देवी पति रामप्रवेश पासवान पर राशि 27,419, शोभा देवी पति चंदन कामत पर राशि 22,003 की विद्युत उर्जा चोरी से एनबीपीडीसीएल को क्षति होने को लेकर कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है