15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूने घर से दो लाख के जेवरात सहित नगद की हुई चोरी

सूने घर से दो लाख के जेवरात सहित नगद की हुई चोरी

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के न्यू काॅलोनी वार्ड नंबर 13 में अज्ञात चोरों ने एक सुनसान घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पीडित राजन रंजन ने बताया कि आवश्यक कार्य से बीते 12 नवंबर को सपरिवार पटना गए थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने बीते 17 नवंबर को उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने घर से 12 हजार रुपया नगद, दो लाख का जेवरात, महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिया. चोरी की सूचना मोहल्ले वासियों ने टेलीफोन के माध्यम से दी. सूचना मिलते ही गृह स्वामी 18 नवंबर को सहरसा स्थित अपने घर आए तो देखा कि घर का गेट तोड़ा हुआ था एवं चोरों ने गोदरेज तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया. उसके बाद गृह स्वामी ने सदर थाना में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मुकदमा में मेल मिलाप नहीं करने पर जानलेवा हमला सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नरियार लतहा टोला वार्ड नंबर 6/9 में नामजद आरोपित द्वारा हत्या के मुकदमा में मेल मिलाप नहीं करने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीडित शारदा देवी ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि नामजद आरोपित राजदीप कुमार, राजा कुमार, गौरव कुमार, किशोर सरदार, सुभाष देवी, सुनीता देवी ने चंदन कुमार के हत्या के मुकदमा में मेल मिलाप करने के लिए दबाव दे रहा था. विरोध करने पर आरोपित ने बेटे, भाभी, पुतोहू को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुत्र के गुमशुदगी का कराया मामला दर्ज सहरसा . बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा वार्ड नंबर आठ निवासी बबलू कुमार पिता उदो यादव ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने 15 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. बबलू कुमार ने बताया कि विशाल राधा नगर कबीर चौक स्थित अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता है. 18 नवंबर को सुबह शिवपुरी स्थित निजी विद्यालय पढ़ने के लिए निकला जो शाम तक नहीं आया. खोजबीन करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार सहरसा . सोनबरसा कचहरी पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन बोतल विदेशी शराब के साथ काठों, सिमरी बख्तियारपुर निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. पुअनि मोज्जमील खां ने बताया कि विशनपुर ढाला के पास आरोपित की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें