16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे देश के भविष्य हैं. वह बगीचे के खिले हुए फूल जैसे – प्राचार्य

बच्चे देश के भविष्य हैं. वह बगीचे के खिले हुए फूल जैसे - प्राचार्य

डीपीएस पटुआहा में हुआ रंगारंग कार्यक्रम सहरसा . पटुआहा स्थित सीनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा एवं कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रही. जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस, विशेष खाद्य स्टॉल, पेंटिंग, ड्राइंग सहित बच्चों द्वारा संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. बच्चों ने कई तरह के फूड स्टॉल भी लगाए थे. जिस पर चार्ट, पानी पुरी, समोसा, लिट्टी, बिरयानी, चाऊमीन, पास्ता, चाय, कॉफी सजा के रखा हुआ था. छात्रों के साथ आए अभिभावकों को भी भरपूर आनंद मिला. सभी आगंतुकों ने इस माहौल का भरपूर आनंद लिया. इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ जफर पयामी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. वह बगीचे के खिले हुए फूल जैसे हैं. जिन्हें हम जितना प्यार दें, ध्यान रखें वह जीवन में उतने ही ज्यादा सफल होते हैं. समाज के लिए एक जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करते हैं. विभिन्न प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्र में इमरान, ऋषभ, शुभम, तान्या, केशव, अक्षय, सुजल व कोरक को पुरस्कृत किया गया. शिक्षकों में भुवन झा, आशुतोष सर, अनु मैडम, शशिरंजन सर,आशीष सर, बीएन झा, विजय सिंह, विजय मिश्रा, प्रणव सिंह, रुही अहमद, स्नेह लता, वंदना झा, प्रियंका, अप्सरा, नफीस, मुजाहिद, अंशु, सोनी, अभिषेक, शिवम झा, सोनम देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें