15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सहरसा को दी बड़ी सौगात, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सहरसा जिले में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग हर साल विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव का आयोजन करेगा.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सहरसा जिला के कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत दिवारी में प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर का लोकार्पण किया. साथ ही यह घोषणा की है कि विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव का आयोजन हर साल पर्यटन विभाग करायेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया. मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया और मंदिर परिसर स्थित तालाब में मछली का जीरा छोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से किया गया है. अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, यहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा.

सीएम ने किया पुल का शिलान्यास

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने 414.74 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा जिला अंतर्गत खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही 5.67 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा जिला में निर्मित होने वाले मॉडल थाना भवन का भी शिलान्यास किया.

जल-जीवन-हरियाली अभियान की योजनाओं का उद्घाटन

जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत पंचायत सरकार भवन अमरपुर के पास स्थित सरकारी पोखर के उड़ाही कार्य का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोखर में मछली का जीरा भी छोड़ा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सरकारी पोखर के किनारे सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं और इसके चारों तरफ सघन वृक्षारोपण कराएं. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के बीच बड़ा हादसा, 25 लोगों से भरी नाव पलटी, एक बच्चा लापता

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना, मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यकी विकास योजना और मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को प्रदान किया. 1738 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूहों को 62 करोड़ 43 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 306 लक्षित परिवारों को एक करोड़ 12 लाख 57 हजार रुपये का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood : गंगा ने लिया रौद्र रूप, तो सीएम नीतीश कुमार ने किया सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा. सांसद संजय कुमार झा. सांसद दिनेश चंद्र यादव. विधायक आलोक रंजन, विधायक यूसूफ सलाहउद्दीन, विधायक गुंजेश्वर साह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कोसी प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा दीपक कुमार वर्णवाल, सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी, सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें: भागलपुर में 25 लोगों से भरी नाव पलटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें