वीसी के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त ने की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, दिया दिशा निर्देश, प्रतिनिधि, सहरसा. प्रमंडलीय आयुक्त कोशी प्रमंडल दिनेश कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत संचालित आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की अद्यतन संचालन स्थिति समीक्षा के क्रम में वर्णित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया. जिससे अधिकाधिक पात्र विद्यार्थी वर्णित योजना के तहत आवेदन दे सके. जानकारी दी गयी की जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 616 विद्यार्थी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से, जबकि 698 विद्यार्थी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं. जबकि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणरत आवेदकों की संख्या 1538 है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना समीक्षा क्रम में इसके निर्बाध संचालन व योजना विषय किसी भी प्रकार के शिकायत संज्ञान में आने पर इसके त्वरित निवारण का निर्देश दिया. राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस से संबंधित लंबित आवेदनों के सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त अभियान बसेरा, भू राजस्व संग्रहण में भी लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से क्रियान्वित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लक्षित कुल 11 अवयवों पौधरोपण, सोख्ता निर्माण, सार्वजनिक जल निकायों के जीर्णोद्धार, सोलर प्लेट उपयोग को प्रोत्साहित करने के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. तकनीकी विभागों ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन प्रमंडल, एनएचएआई, एनएच को लंबित योजनाओं के सम्यक व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया. सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशकतीकरण, आइसीडीएस को क्रमश: संचालित पेंशन योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहित अन्य संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में कुल 19 बिंदुओं के संदर्भ में समीक्षा की गयी व संबंधित विभागों को योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर डीएम वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 17 – बैठक में मौजूद डीएम व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है