20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूडीआईडी के लिए विभिन्न प्रखंडों में शिविर के लिए तिथि घोषित

Date announced for camps for UDID in various blocks

यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि सक्षम प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला के प्रत्येक दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसका संचालन राज्य में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है. जिले में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 13805 है. जिसमें से 7527 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बन चुका है व शेष दिव्यांगजनों का कार्ड अविलंब बनाया जाना है. शेष दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन प्रखंडवार किया जाना है. जिससे तहत प्रखंड कहरा में 21 से 22 अक्तूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहरा में, प्रखंड सौरबाजार में 24 से 25 अक्तूबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, प्रखंड सतरकटैया में 28 से 29 अक्तूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतरकटैया में, प्रखंड बनमा इटहरी में 4 से 5 नवंबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी में, प्रखंड सोनवर्षा में 11 से 12 नवंबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा में, प्रखंड पतरघट में 14 से 15 नवंबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर में 18 से 19 नवंबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड महिषी में 21 से 22 नवंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, प्रखंड सलखुआ में 25 से 26 नवंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, प्रखंड नवहट्टा में 28 से 29 नवंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन होगा. विशेष शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिनका पूर्व से निर्गत हो, पहचान पत्र आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटो की आवश्यकता होगी. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शिविर के सफल क्रियान्वयन निमित्त व्यापक प्रचार प्रसार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. सभी संबंधित विभागों जीविका, शिक्षा, कल्याण को शिविर के सुचारु संचालन में सहयोग के लिए निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें