22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल प्रतियोगिता दो से सात सितंबर तक करने का निर्णय

वार्षिक खेल प्रतियोगिता दो से सात सितंबर तक करने का निर्णय

वार्षिक खेल प्रतियोगिता को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक, 31 तक प्रतिभागी कर सकते हैं आवेदन सहरसा . अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के संबंध में समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला खेल कार्यालय द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है. जिसके तहत कुल पंद्रह खेल प्रतियोगिताओं एथलेटिक्स, फुटबॉल बालक, वॉलीबॉल बालक, बैडमिंटन, क्रिकेट अंडर 14 व 19 आयु वर्ग, हैंडबॉल, रग्बी, खोखो, ताईक्वांडो, कबड्डी, जू जुलतू, कुश्ती बालक, शतरंज, योगा, ग्रीको रोमन कुश्ती का आयोजन होगा. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार स्टेडियम एवं आवश्यकतानुसार अन्य उचित स्थलों पर प्रतियोगिता होगी. सर्वसम्मति से बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन दो सितंबर से सात सितंबर तक किया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी को कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला खेल कार्यालय द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिता में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, सरकारी विद्यालयों, सेंट्रल स्कूल व नवोदय विद्यालय को छोड़कर अन्य विद्यालयों के अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्राप्ति की तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गयी है. आवेदन को जिला खेल कार्यालय में कार्यालय अवधि में जमा किया जा सकता है. वार्षिक खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. समीक्षा के क्रम में जिला खेल प्रतियोगिता के सुचारु संचालन निमित सभी हितकारकों के साथ अविलंब बैठक आयोजित करने एवं खेल प्रतियोगिता आयोजन संबंधित कार्ययोजना अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश जिला खेल कार्यालय को दिया. खेल प्रतियोगिता आयोजन संबंधित विस्तृत जानकारी जिला खेल कार्यालय से कार्यालय अवधि में प्राप्त की जा सकती है. बैठक में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सह जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें