18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंग पर मारपीट करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

दबंग पर मारपीट करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के धनुपुरा पंचायत के चमैनी गांव के वार्ड संख्या 12 के बासगीत पर्चाधारियों ने दिया आवेदन सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के धनुपुरा पंचायत के चमैनी गांव के वार्ड संख्या 12 के बासगीत पर्चाधारियों ने गांव के ही दबंग पर मारपीट करने का आरोप लगा सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. पर्चाधारी महिला अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी. पदाधिकारियों को दिए आवेदन में धनुपुरा गांव के चमैनी वार्ड संख्या 12 निवासी सुनीता देवी, पार्वती देवी, अरुणा देवी, रुवण देवी, चंडी देवी, सुनीता देवी, सुगनी देवी, समीला देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, अमेरिका देवी, शबनम देवी, गायत्री देवी, चंदो देवी, तारा देवी, मीरा देवी, विभा देवी सहित अन्य ने कहा कि उन सभी को 2022 -23 में बासगीत पर्चा निर्गत किया गया था. जिस भूमि पर सभी पर्चाधारी अपने बाल बच्चे एवं स्वजनों के साथ घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उनलोगों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज देकर घर से बेदखल करने की धमकी दी जा रही है. महिलाओं ने कहा कि इसके पूर्व भी दबंगों द्वारा बासगीत पर्चाधारी महिला सुनीता देवी को मारपीट कर धमकी भी दिया गया है. साथ ही घर को भी तोड़फोड़ किया गया है. महिला पर्चाधारियों ने इस मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें