23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सामुदायिक शौचालय एक सप्ताह में होगा ठीक, बीडीओ से मुखिया ने मांगा समय

जर्जर सामुदायिक शौचालय एक सप्ताह में होगा ठीक, बीडीओ से मुखिया ने मांगा समय

खबर का असर बनमा ईटहरी. प्रखंड के घौड़दोड पंचायत के महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय की जर्जर अवस्था में तब्दील होने पर गुरुवार को अखबारों में प्रमुखता से खबर छपने के बाद बीडीओ ने संज्ञान लेते स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया व संबंधित मुखिया को इसे जल्द ही मरम्मत करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी नल लगे हुए हैं उसे दूरस्थ करें. मोटर सीट की व्यवस्था के साथ जो भी दीवार या छत जर्जर हुआ है उसको ठीक करने को कहा. बीडीओ गुलशन कुमार ठाकुर ने स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया. घौड़दोड पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा ने बीडीओ से एक सप्ताह का समय मांगा है. एक सप्ताह के अंदर सभी जर्जर शौचालय को पूर्ण कर दिया जाएगा. बताते चलें कि घौड़दोड पंचायत ओडीएफ घोषित है. इसके बावजूद वार्ड तीन के महादलित टोला में बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है. जीर्णशीर्ण अवस्था में तब्दील इस सामुदायिक शौचालय के समीप से गुजरने वाली ग्रामीण पीसीसी सड़क को ही यहां के लोगों ने सार्वजनिक शौचालय बना दिया है. यहां के लोगों द्वारा सड़क पर शौच करने के कारण यह सड़क इतनी गंदी रहती है कि कोई भी इधर से गुजरना नहीं चाहता है. मालूम हो कि खुले में शौच से मुक्त करने के अधिकारी लाख प्रयास कर लें लेकिन जब तक ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं किया जाएगा तब तक खुले में शौच मुक्त करना नामुमकिन है. ग्रामीण चानो शर्मा, प्रमोद चौधरी, रामप्रसाद साव, सीताराम चौधरी, घनश्याम चौधरी, शांति देवी, सुमित सहित अन्य ने कहा कि एक साल पहले पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा द्वारा लाखों रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. जिसमें नल, झरना एवं टंकी तो लगा दिया. लेकिन मोटर का कनेक्शन नहीं रहने के कारण पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि आज तक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. सात कमरे का बना सार्वजनिक शौचालय का अब तक उद्घाटन नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि कार्य में जमकर अनियमितता बरती गयी. जिस कारण दीवार एवं छत में दरार आ गयी है. कभी भी यह ध्वस्त हो सकता है. बीडीओ गुलशन कुमार ठाकुर के निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों की समस्या अब दूर होने वाली है ऐसा अब ग्रामीणों को भरोसा हो रहा है. …………………………………………………………………………………………………………. कोसी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत, पसरा मातम महिषी क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के चौरा निवासी शिवजी मुखिया का नौ वर्षीय नाती अभिराज कुमार का कोसी के पश्चिमी धारा में स्नान के दौरान डूबने से निधन हो गया. अभिराज बख्तियारपुर निवासी उदय कुमार चौधरी का पुत्र है व पिछले कई दिनों से अपने ननिहाल में नाना के घर रह रहा था. स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाल महिषी थाना व अंचल अधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया खुशी लाल सादा, पूर्व मुखिया मो नईम उद्दीन, घूरन पासवान, महेंद्र साह, सरपंच बिन्देश्वरी पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अलीमुद्दीन, वार्ड सचिव विद्यानंद पासवान सहित अन्य ने बच्चे के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें