जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का लिया संकल्प सौरबाजार . प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड के चंदौर पूर्वी पंचायत की मुखिया मीरा कुमारी के आवास पर शुक्रवार को संपन्न हुई. जिसमें पंचायत के विकास के लिए कई अहम मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मौजूद सभी मुखिया एवं उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों से समन्यव्य स्थापित कर लाभ दिलाया जाये. पंचायत में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों के विरूद्ध अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये. मुखिया द्वारा मनरेगा, पंद्रहवीं वित्त योजना, षष्ठम वित योजना समेत अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में चंदौर पूर्वी पंचायत की मुखिया मीरा कुमारी के अतिरिक्त, अरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, जनार्दन यादव, संजीत गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, बिजेंद्र यादव, देवानंद यादव, महेंद्र यादव, भावेश यादव, मुन्ना यादव, विष्णुदेव यादव, बिपिन कुमार, साहेब साह, संजय राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है