11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बूथ पर महिलाओं की एक मजबूत कमेटी बनाने पर हुई चर्चा

सभी बूथ पर महिलाओं की एक मजबूत कमेटी बनाने पर हुई चर्चा

जिला राजद महिला प्रकोष्ठ की हुई बैठक सहरसा . प्रदेश राजद के निर्देश पर जिला राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुंजन देवी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद स्थित पूजा रिसोर्ट में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुंजन देवी ने सदस्यों को संबोधित करते कहा कि सभी प्रखंडों के अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में पार्टी को मजबूत करने में जुट जायें. जिससे आने वाला विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकें. सभी बूथ पर महिलाओं का भी एक मजबूत कमेटी बनाने की जरूरत है. बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने कहा कि जब बिहार में सरकार थी तो गरीब गुरबा का काम सभी कार्यालय में आसानी से होता था. अब सुशासन की सरकार में लोगों को काफी परेशानी व कार्यालय का दिन रात चक्कर लगाना पड़ रहा है. बिहार में लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बड़े पैमाने पर भाजपा एवं नीतीश कुमार के द्वारा समाज को तोड़ने की साजिश चल रही है. लोकतंत्र आज खतरे में है. जिला राजद अध्यक्ष प्रो मो ताहिर ने कहा कि महिलाओं के संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. महिलाओं का संगठन जिला से लेकर गांव के हर बूथ पर मजबूती से गठन करने पर बल दिया. प्रदेश महासचिव राजद सह जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने महिलाओं को विस्तार से सामाजिक न्याय के संबंध में संबोधित करते कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद यादव एक विचारधारा का नाम है. उनके कुशल नेतृत्व में जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के अधूरी सपने को साकार करने का काम किया गया. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही गरीब गुरबा को अपना अधिकार मिलेगा. प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने कहा कि पिछड़ा अति पिछड़ा एव दलितों को एकजुट होना है. बैठक में प्रदेश महिला उपाध्यक्ष प्रो गीता यादव, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी साक्षी कुमारी, जिला प्रधान महासचिव महिला प्रीतम गुप्ता, रूपम देवी, सोनवर्षा उप प्रमुख रूबी कुमारी, महासचिव कौशल कुमार, जिला प्रवक्ता नीतू शर्मा, रीना देवी, सविता कुमारी, शबाना खातून, नंद किशोर, सुनीता देवी, अंजनी कुमारी, अरुणा देवी, रिभा देवी, मुन्नी देवी, हलीमा, रिजवाना खातून, तुलो देवी, जिला राजद अल्पसंख्यक मो तंजीम, पुष्पलता देवी, गुंजन देवी, छात्र जिला अध्यक्ष धीरज सम्राट, अमर कुमार, निशा राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें