सहरसा . जिला व सत्र न्यायाधीश गोपाल जी व जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित सुरक्षित स्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में पदाधिकारियों ने सुरक्षित स्थान में आवासित किशोरों से वार्तालाप कर दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. पुस्तकालय व अध्ययन कक्ष भ्रमण क्रम में उन्होंने आवासित किशोरों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही संबंधित प्रबंधन को आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियों के सम्यक उपलब्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम के मौजूद सिविल सर्जन को आवश्यकतानुसार सम्यक चिकित्सीय सहायता, जिला शिक्षा कार्यालय को आवश्यक शैक्षणिक सहायता के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सुरक्षित स्थान भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी व जिला सत्र न्यायाधीश रसोई कक्ष गए जहां उन्होंने आवासित किशोरों निमित भोजन सामग्री का अवलोकन किया एवं इसके गुणवत्ता की जांच की. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय परिषद सहित अन्य संबंधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है