20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानपेटी का ताला तोड़कर रुपये बांट रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर कर चोरो ने दान पेटी की चोरी कर ली

किया पुलिस के हवाले सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोरो ने दानपेटी की चोरी कर ली. हालांकि मंदिर के पीछे दानपेटी का ताला तोड़कर रुपये बांटने के दौरान ग्रामीणों ने घटना में शामिल दो चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर कर चोरो ने दान पेटी की चोरी कर ली. जिसके बाद मंदिर के पीछे दानपेटी को ले जाकर दानपेटी का ताला तोड़कर आपस में रुपये बांटने लगे. इस दौरान सुबह टहलने निकले ग्रामीण सुमन कुमार सिंह उर्फ मंटुन सिंह ने दुर्गा मंदिर पहुंचने पर मंदिर का ताला टूटा व दानपेटी गायब पाया. जिसके बाद मंदिर के पीछे जाने पर देखा कि दो युवक दानपेटी का ताला तोड़कर आपस में रुपये बांट रहा है. जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों युवक की जेब से दानपेटी से चोरी का 1774 रुपये बरामद किया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए बरामद रुपये व पकड़े गये दो युवक को दानपेटी के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये गये दोनों युवक की पहचान नगर पंचायत निवासी राजन कुमार व आयुष कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें