12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल क्षेत्र में बिना निबंधन के अवैध रूप से संचालित हैं दर्जनों नर्सिग होम, क्लिनिक व पैथलैब

अंचल क्षेत्र में बिना निबंधन के अवैध रूप से संचालित हैं दर्जनों नर्सिग होम, क्लिनिक व पैथलैब

सिविल सर्जन ने आरटीआई के तहत अवैध रूप से संचालित दर्जनों नर्सिग होम, क्लिनिक व पैथ लैब की दी है जानकारी सोनवर्षाराज . प्रखंडों क्षेत्र में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी का संचालन कर मरीजों का धन व स्वास्थ्य दोनों की लूट की जा रही है. ये सोनवर्षाराज, फतेहपुर, विराटपुर, काशनगर व महुआ बाजार में कुकरमुत्तों की तरह लगातार फैलता जा रहा है. ये सारा मामला तब जाकर उजागर हुआ, जब पड़ड़िया पंचायत के ललित यादव ने आरटीआई के माध्यम से क्षेत्र में वैध नर्सिग होम, क्लिनिक व पैथलैब की जानकारी सिविल सर्जन से मांगी. सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा क्षेत्र के जिन 23 नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथलैब की सूची दी गयी है, उसमें मात्र दो पैथलैब का संचालन वैध रूप से किया जा रहा है. बाकी सारा अवैध व बिना निबंधन के संचालित है. फर्जी तरीके से संचालित नर्सिग होम, क्लिनिक व पैथलैब के संचालक इतने शक्तिशाली हैं कि स्वास्थ्य विभाग में उनकी पूरी जन्मकुंडली होने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सोनवर्षा पीएचसी प्रभारी लक्ष्मण कुमार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में मनौरी चौक स्थित आनंद हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, फतेहपुर में रश्मि हाॅस्पिटल, महुआ बाजार में मनोज कुमार साह द्वारा संचालित मनोज मेडिकल, मेंही डायग्नोस्टिटिक सेंटर एवं सौरभ ड्रग स्टोर, सोनवर्षा बाजार में डाॅ जी कुमार व डाॅ एस प्रियदर्शी द्वारा संचालित डेंटल क्लिनिक, महर्षि मेंही नेत्रालय, डाॅ सुनीता कुमारी द्वारा संचालित हिन्दुस्तान मेडिको, राजा पैथोलॉजी, नीलम मेडिकल एजेंसी, जलसीमा स्थित डाॅ ललन पोद्दार क्लिनिक, विराटपूर में डाॅ पप्पू द्वारा संचालित मीना नर्सिग होम, ममता हांस्पीटल, अनुकूल क्लीनिक हैं. ये ऐसे अवैध नर्सिंग होम, क्लिनक व पैथ लैब हैं, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है. जबकि इसके अतिरिक्त दर्जनों नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथ लैब हैं, जिसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने अंचलाधिकारी को अंचल अंतर्गत बीते 28 जून को निर्देश दिया था. जिसमें अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर, निजी क्लीनिक लैब के विरूद्ध छापेमारी अभियान के निर्देश दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें