सहरसा 1 पटना से सहरसा आने वाली कई ट्रेन मंगलवार को घंटों विलंब से चली. जानकारी के मुताबिक तकनीकी अर्चन की वजह से सहरसा मानसी रेल खंड पर मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेन विलंब हुई. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. वहीं कई ट्रेन सहरसा से पटना के लिए वापसी में विलंब से खुली. बताया गया कि बताया गया कि पटना मोकामा के बीच टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से मंगलवार को इस रूट पर कई ट्रेनें विलंब हुई. विलंब से चली ट्रेन -13228 राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट से अधिक विलंब, 13227 सहरसा राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट विलंब से खुली, 12568 पटना सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट 2 घंटा 30 मिनट विलंब, 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट विलंब, 14617 अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 2 घंटा से अधिक विलंब, 05244 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन 4 घंटे से अधिक विलंब, 01663 सहरसा स्पेशल 7 घंटे से अधिक विलंब, 04526 छठ पूजा स्पेशल 3 घंटे से अधिक विलंब 05564 पटना सहरसा स्पेशल 4 घंटे से अधिक विलंब से चली. सहरसा मानसी रेलखंड पर इंटरसिटी, पैसेंजर, जनहित सहित कई ट्रेन अधिक विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है