23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदलाली हॉल्ट पर सहरसा-फारबिसगंज डेमो ट्रेन का इंजन फेल, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा

नंदलाली हॉल्ट पर सहरसा-फारबिसगंज डेमो ट्रेन का इंजन फेल, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा

एक घंटा 30 मिनट सहरसा-सुपौल रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन रहा बाधित,सैकड़ो शिक्षक समय से नहीं पहुंच पाये अपने विद्यालय सहरसा. सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के नंदलाली हॉल्ट के पास गुरुवार को सहरसा से फारबिसगंज जा रही 05516 डेमो पैसेंजर ट्रेन का अचानक इंजन फेल कर गया. जिससे सहरसा-सुपौल रेलखंड पर करीब एक घंटा 30 मिनट ट्रेन परिचालन बाधित रहा. इंजन फेल होने से ट्रेन में बैठे मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे. इसके अलावा सरकारी ड्यूटी कर्मी भी काफी परेशान रहे. समय पर नहीं पहुंचने पर सरकारी कर्मचारी अपनी हाजिरी भी नहीं बना सके. दरअसल सहरसा-फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से सहरसा जंक्शन से खुली थी. 7:20 पर नंदलाली स्टेशन पहुंची थी. लेकिन अचानक इंजन के अंदर डीपीसी में आई खराबी की वजह से इंजन ने काम करना बंद कर दिया. घटना की सूचना तुरंत सहरसा कंट्रोल को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को ठीक करने में जुट गये. करीब एक घंटा 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. सुबह 8:51 पर ट्रेन रवाना हुई. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने इंजन के पास जमकर हंगामा किया. मरीज रहे परेशान ट्रेन में सफर कर रहे काफी संख्या में मरीज यात्री भी थे. उनमें से एक मरीज सरिता देवी, जो की काफी बीमार हालत में थी, सहरसा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन में परिजनों के साथ चढ़ी थी. बेहतर इलाज के लिए सुपौल जाना था. जहां स्लाइन चढ़ाना था. डॉक्टर से सुबह 9 बजे क्या मिलने का समय दिया गया था. लेकिन इंजन फेल हो जाने के एक वजह से मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ गयी. इसके बाद निजी वाहन की मदद से उन्हें सुपौल भेजना पड़ा. समय से नहीं पहुंच सके ड्यूटी कर्मी 05516 सहरसा-फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए पहली ट्रेन है. सहरसा जंक्शन से पंचगछिया-सुपौल-सरायगढ़ रोजाना सरकारी ड्यूटी कमी इस ट्रेन से जाते हैं. अधिकांश इनमें शिक्षक कर्मचारी होते हैं. लेकिन गुरुवार को इंजन फेल होने की वजह से अधिकांश शिक्षक व कर्मी समय से स्कूल नहीं पहुंच सके और अपनी हाजिरी भी नहीं बना सके. सुपौल में एक स्कूल की प्रिंसिपल अंजना सिंह ने कहा कि सुबह 8:50 पर सभी शिक्षकों की हाजिरी बनानी पड़ती है. लेकिन 8:30 हो गये. अब तक ट्रेन रवाना नहीं हुई. महादेव स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि रोजाना यह ट्रेन लेट हो जाती है. कई बार शिक्षकों की हाजिरी समय से नहीं बन पाती. डैमेज ट्रेन चला रही रेलवे यात्रियों ने कहा कि सहरसा से सुपौल व सरायगढ़ जाने वाली अधिकांश पैसेंजर ट्रेन पुराने और डैमेज हैं. कई बार इस रेलखंड पर डेमू ट्रेन की इंजन फेल कर जाती है. रेलवे को नयी डेमो ट्रेन चलानी चाहिए. हर बार इंजन फेल होने से यात्री परेशान होते हैं. डीजल इंजन जोड़कर डेमो ट्रेन हुई रवाना नंदलाली स्टेशन के पास 05516 डेमो पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से इंजन में काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद कर्मचारियों ने इंजन को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हुआ. वहीं यात्री भी काफी हंगामा करने लगे. इसके बाद डीजल इंजन मंगा कर डेमू ट्रेन में जोड़ा गया. करीब सुबह 8:51 पर ट्रेन रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें