22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरा पहचान उपस्थित प्रणाली की हो वापसी

समाहरणालय पर किया प्रदर्शनमुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा मांगपत्र

सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शनमुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा मांगपत्र सहरसा संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने अपने सात सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. जिला सचिव सांत्वना कुमारी ने कहा कि संविदा एएनएम, एनएचएम कर्मियों का पिछले आठ जुलाई से कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी है. चेहरा पहचान उपस्थित प्रणाली की वापसी सहित सात सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर राज्यव्यापी जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. जबकि संविदा पर कार्य कर रहे एएनएम, एनएचएम पूर्व से ही विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए राज्य की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा कार्य में क्रियाशील रहे हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की जमीनी वास्तविकता का बिना अध्ययन, सर्वेक्षण किए जबरन चेहरा पहचान उपस्थित प्रणाली लागू कर दिया गया है. जिससे कारण कर्मी उद्वेलित हैं एवं अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन, आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने को मजबूर हैं जो स्वाभाविक है. इसका असर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न कार्यों पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि संघर्ष मोर्चा के साथ सात सूत्री मांगों पर सम्मानजनक वार्ता सात दिनों के अंदर नहीं होने पर मजबूर होकर कार्मी कार्य बहिष्कार आंदोलन को तेज करेंगे. जिससे उत्पन्न होने वाली समस्या की सारी जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी. मौके पर सैकड़ो की संख्या में संविदा एएनएम, एनएचएम कर्मी मौजूद थे. दा एएनएम कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें