24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट, एक पक्ष की महिला सहित चार जख्मी

दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट, एक पक्ष की महिला सहित चार जख्मी

कहरा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 चाबी टोला में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष की 40 वर्षीय ममता देवी, 60 वर्षीय कमल मुखिया, 45 वर्षीय विपिन मुखिया और 14 वर्षीय सुधीर कुमार शामिल है. घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी इलाजरत हैं. इलाजरत पीड़ितों ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर घर में पोंछा लगाने के लिए एक खेत में रखी चिकनी मिट्टी लाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले किसुन मुखिया ने विरोध शुरु कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद इतनी बढ़ गया कि किसुन मुखिया ने एक महिला और किशोर समेत चार लोगो को लाठी और दबिया से जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे सभी खून से लथपथ हो कर गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. जख़्मी ने सबसे पहले स्थानीय थाना पहुंच कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उन सभी का ज़ख्म प्रतिवेदन बना कर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज़ दिया है. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती से मोबाइल नंबर 9031031441 पर घटना से संबंधित जानकारी लेना चाहा तो मोबाइल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें