9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार मध्य रात्रि सहरसा यार्ड में गरीब रथ एक्सप्रेस बेपटरी, वैशाली व पुरबिया एक्सप्रेस फंसी

बुधवार मध्य रात्रि सहरसा यार्ड में गरीब रथ एक्सप्रेस बेपटरी, वैशाली व पुरबिया एक्सप्रेस फंसी

जानकारी मिलते ही डीआरएम पहुंचे सहरसा, रेल मंडल ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिए जांच के आदेश वैशाली एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट तो पुरबिया एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट हुई विलंब सहरसा . शंटिंग के दौरान सहरसा यार्ड में गरीब रथ एक्सप्रेस अचानक बेपटरी हो गयी. इसके बाद लोको पायलट ने अचानक ट्रेन को रोक दी. घटना की सूचना मिलते ही सहरसा एवं समस्तीपुर डिवीजन में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी तुरंत सहरसा यार्ड पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब ढाई घंटे के बाद रूट क्लियर हो सका. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटना के जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सहरसा पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर जांच की. वहीं रेल मंडल ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर घटना के जांच का आदेश दिया. शंटिंग के दौरान हुई घटना जानकारी के मुताबिक बुधवार मध्य रात्रि के बाद रात्रि 2:30 पर 05577 सहरसा आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का डैमेज कोच हटाकर दूसरा कोच जोड़ना था. सहरसा जंक्शन प्लेटफार्म से सहरसा यार्ड में ले जाने के लिए कोच को बैक किया जा रहा था. इंजन आगे की ओर उत्तर दिशा से लगी थी व ट्रेन को सहरसा यार्ड के लिए बैक किया जा रहा था. सहरसा यार्ड के पास पुराना वाशिंग पिट से पहले शंटिंग के दौरान अचानक गरीब रथ का पीछे से दूसरे नंबर की कोच की दो ट्रॉली पटरी से बेपटरी हो गयी. हालांकि शंटिंग के कारण ट्रेन की रफ्तार कुछ कम थी. जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से रह गया. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. वहीं कुछ रेल सूत्रों के मुताबिक ट्रेन को शंटिंग के लिए वाशिंग पिट ले जाया जा रहा था. इसके बाद यह घटना हुई. हालांकि घटना का मुख्य कारण क्या है इसके बारे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं घटना के बाद गुरुवार को जाने वाली सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस की वॉशिंग हो रही थी. वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन भी वाशिंग होकर शंटिंग लाइन में खड़ी थी. घटना के बाद वैशाली एक्सप्रेस एवं पुरबिया एक्सप्रेस दोनों ट्रेन वाशिंग पिट में फस गयी. सूत्रों के मुताबिक करीब ढाई घंटे से अधिक देरी के बाद रूट क्लियर हो सका. इसके बाद वैशाली एक्सप्रेस को फिट देकर प्लेटफार्म पर लाया गया था. वैशाली एक घंटा 45 मिनट विलंब से खुली इस घटना के कारण गुरुवार को वैशाली सुपरफास्ट एवं पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से काफी विलंब से खुली. सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक घंटा 45 मिनट विलंब से खुली. वहीं सहरसा आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस को तीन घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया गया था. हालांकि खबर लिखे जाने तक सहरसा जंक्शन से ट्रेन नहीं खुली थी. जांच के लिए टीम गठित घटना की जांच के लिए रेल मंडल ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. जिसमें एएमई कैरिज एंड बेगन सहरसा, सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा व एइइ ओपी समस्तीपुर तीन सदस्य की जांच टीम गठित की गयी है. दोषियों पर होगी कार्रवाई घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी. डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने अमृत भारत स्टेशन के तहय नए भवन का निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर आरक्षित टिकट काउंटर प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया. साथ में स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा के अलावा संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 23- घटनास्थल की जांच करते डीआरएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें