14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आंबेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी निंदनीय : कुंदन

डॉ आंबेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी निंदनीय : कुंदन

पुतला फूंका और गृहमंत्री के विरोध में जमकर की नारेबाजी सत्तरकटैया . प्रखंड मुख्यालय से विरोध मार्च निकालकर भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर स्टेशन चौक पर पुतला फूंका और गृहमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के युवा नेता सागर कुमार शर्मा ने किया. मौके पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब आंबेडकर के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का ही प्रदर्शन है. उनका मनु स्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है. लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी. माले प्रखंड सचिव अशोक यादव उर्फ बटन, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सुमन, मो. जमीर आलम, पूर्व मुखिया सह मानवाधिकार प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार, युवा नेता विकेश यादव, कमलकिशोर यादव, फूलगेन राम, मो. मुन्ना, नंदन यादव, पूर्व सरपंच यशोधर ठाकुर, राजदीप यादव, हरिशंकर कुमार, आनंदी राम, हीरा राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव आदि नेता व कार्यकर्त्ताओं ने बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ देश के गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें