23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

गाड़ी की सीट के अंदर छुपाया गया 799 बोतल विदेशी शराब सिमरी बख्तियारपुर . बलवाहाट थाना पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान जिला आसूचना इकाई के सूचना के आधार पर मदनपुर चौक के समीप से शराब की खेप लेकर जा रहे हैं एक बीआर 11 टी 3920 नंबर की मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. वहीं मैजिक गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गये वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी की सीट के अंदर छुपाये गये 799 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बलवाहाट थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान थाना के दारोगा कृष्णा कुमार को जिला आसूचना इकाई से सूचना मिली कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लेकर एक पीली रंग की मैक्सिमो गाड़ी तेघरा की ओर से एनएच 107 सड़क मार्ग होकर बलवाहाट की ओर जा रही है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल पदाधिकारी ने मदनपुर चौक के समीप उक्त गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. जिसे मौजूद पुलिस बलों द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. हालांकि इस दौरान गाड़ी के आगे-आगे चल रहा बाइक सवार लाइनर पुलिस को देखकर फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की सीट के अंदर छुपाये गये ब्लैक डॉट कंपनी की 750 एमएल की 179 बोतल, रॉयल पार्टी 375 एमएल की 249 बोतल, ब्लू क्रिजर प्रीमियम 750 एमएल की 11 बोतल, 375 एमएल की 34 बोतल और 180 एमएल की 278 बोतल और 7 पीएम व्हिस्की 180 एमएल की 48 बोतल कुल 799 बोतल जिसकी मात्रा 307 लीटर बरामद किया गया. पकड़े गये चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के वीरभूम थाना एमडी बाजार निवासी बाबू अंसारी के रूप में की गयी. पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे 4 हजार रुपये में यह गाड़ी लेकर दुमका से सहरसा जाने के लिए हायर किया गया था और वह दुमका से सोमवार की सुबह सहरसा के लिए गाड़ी लेकर चला था. उसे निर्देश दिया गया था कि गाड़ी के आगे-आगे एक बाइक सवार के पीछे-पीछे उसे जाना है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब बरामद मामले चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान बालवाहट थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार, दारोगा कृष्णा कुमार मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 21 – प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें