11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीटीई अध्यापक के खाने में मिला कीड़ा

प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लालपुर प्रियनगर में सीटीई अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के द्वारा स्वास्थ्य व आरोग्य दूत का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ था.

हो रहा पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रतिनिधि, बनमा ईटहरी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लालपुर प्रियनगर में सीटीई अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के द्वारा स्वास्थ्य व आरोग्य दूत का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ था. वहीं बुधवार को प्रशिक्षक पांडव कुमार और लक्ष्मी स्वरूपा के द्वारा बच्चों से जुड़े स्वास्थ्य लाभ पर शिक्षकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया गया. सभी प्रशिक्षु शिक्षक का व्हाट्सएप्प लिंक के माध्यम से अनुभव अवलोकन भी किया गया, जो संतोषजनक रहा. प्रशिक्षक लक्ष्मी स्वरूपा ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत यह प्रशिक्षण 07 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. वहीं बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया. क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को मिलने मिलने खाना में कीड़ा देखा गया. साथ ही कई शिक्षकों ने बताया कि दो दिन से प्रशिक्षण हो रहा है, लेकिन खाना में बस चार पूरी सब्जी और मिठाई मिल रही है. इसमें मंगलवार को दिए भोजन में बाल मिल गया तो वहीं दूसरे दिन सब्जी में कीड़ा मिल गया. इतना ही नहीं आलू भी पूरा कच्चा था. हमलोग 61 शिक्षक यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं, लेकिन विभाग के द्वारा जो भोजन भेजा जा रहा है, कहीं ऐसा ना हो कि सात दिन में ही हमलोग बीमार पड़ जाये. वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि सहरसा से एनजीओ के तहत खाना आता है वहां से आने में लगभग एक से दो घंटा लग जाता है. जिसके कारण भोजन पूरा ठंढा हो जाता है. अगर सहरसा के बजाय विद्यालय में ही खाना बना दिया जाता तो अच्छा रहता. वही मौके ओर सुभाष कुमार, शशि कुमार, हेमंत कुमार, बिपिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनीता कुमारी, मुकेश कुमार, अंगद कुमार, इरतेजा हसन, मनीष कुमार, बबलू कुमार, कंचन कुमारी, माला समेत अन्य प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे. फोटो – सहरसा 11 – भोजन में मिला कीड़ा फोटो – सहरसा 12 – प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षु व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें