21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएम जीविका को कार्यशैली में सुधार व संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

डीपीएम जीविका को कार्यशैली में सुधार व संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने की संचालित योजनाओं की जिलास्तरीय समीक्षा सहरसा . विकास भवन में शनिवार को मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक में संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के समीक्षा के क्रम में लक्ष्य की तुलना उपलब्धि संतोषजनक पायी गयी. जिसकी सराहना मंत्री ने की. साथ ही इन योजना के संदर्भ में शेष अपूर्ण आवास को अविलंब पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित लंबित भुगतान कार्य, मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों से संबंधित लंबित भुगतान को नियमानुकूल एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, मनरेगा भवन सहित अन्य निर्धारित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. पर्यावरण संरक्षण, जल सरक्षण, ऊर्जा संरक्षण व अन्य बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से क्रियान्वित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण क्रम में सार्वजनिक कुंआ के सतत पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया. मंत्री ने कहा कि कुंआ ग्रामीणों के दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह ग्रामीणों की पानी संबंधी आवश्यकता की पूर्ति के स्रोत में से एक है. क्षेत्र के तहत कुंआ का समुचित संधारण आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते जल संरक्षण के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक कुंआ का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण क्रम में सार्वजनिक कुंआ के सतत पर्यवेक्षण का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चापाकल, कुंआ के समीप जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बनाए गये सोख्ता के नियमित पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया. बैठक में पौधरोपण अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में निर्धारित कार्यों के संदर्भ में उपलब्धि अपेक्षानुसार नहीं पायी गयी. जिसको लेकर डीपीएम जीविका को कार्यशैली में सुधार लाने एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी. बैठक में विधायक गुंजेश्वर साह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें