13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश

लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश

ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की डीएम ने की समीक्षा सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंचलवार राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा. ऑनलाइन दाखिल-खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों में काल बाधित आवेदनों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक पाए जाने के कारण वर्णित अंचलों को सुनवाई कार्य में तेजी लाते काल बाधित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसी प्रकार सभी अंचलों को परिमार्जन प्लस पर लंबित आवेदनों व शेष लंबित आधार सीडिंग कार्य को यथाशीघ पूर्ण करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कुछ अंचल कर्मियों द्वारा निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के कारण राजस्व संबंधी सेवाओं को प्रदान करने में विलंब हो रहा है. ऐसे कर्मियो के विरुद्ध कठोर कारवाई का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि भू लगान संग्रहण की वर्तमान प्रगति लक्ष्य के तुलना में धीमी है. इसको लेकर भू लगान संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी को शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक के सुचारु, परिणामदायक संचालन के लिए निर्देशित किया. साथ ही तत्संबंधी कार्यवाही प्रतिवेदन को निर्धारित पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करने का निर्देश दिया. सभी अंचलों को अभियान बसेरा व अन्य संचालित योजनाओं के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर व सिमरी बख्तियारपुर को राजस्व संबंधित कार्यों के नियमित समीक्षा, सतत पर्यवेक्षण व सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित थानों को शराब नष्ट संबंधित शेष लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने व अन्य नशीले पदार्थ के विरुद्ध जारी कार्रवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि लोक सेवा केन्द्रों का निरिक्षण करते रहेंगे. साथ ही प्राप्त आवेदनों को कालवाधित होने से पूर्व ही निष्पादन कर लेंगे. अन्यथा एक्ट के तहत अपील अंगीकृत कर दंड अधिरोपित किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें