सोनवर्षाराज . कर्नाटक के हासन जिले में सड़क हादसे में पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गयी. मृतक आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए पुलिस की गाड़ी से होलेनरसीपुर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी फतेहपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे. जानकारी अनुसार पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे. जो कि स्थायी रूप से मध्यप्रदेश में रह रहे थे. हर्षवर्धन सिंह अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए रविवार को पुलिस की गाड़ी से होलेनरसीपुर जा रहे थे. इसी दौरान रविवार की शाम हासन के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया और ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गया. इसके बाद गाड़ी रोड के किनारे एक घर से टकराते हुए पेड़ से जा टकरायी. हादसे में अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह ने इंदौर से पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी से चार सप्ताह की अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी. हर्षवर्धन बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालने वाले थे. इधर घटना की जानकारी सोमवार को मिलते ही मृतक आईपीएस ऑफिसर के पैतृक आवास पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार, काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. मौके पर बताया गया है मृतक आईपीएस ऑफिसर हर्षवर्धन सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह तक पैतृक गांव पहुंचेगा. फोटो – सहरसा 08- मृतक आईपीएस के पैतृक घर पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष फोटो – सहरसा 09- मृतक हर्षवर्धन का फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है