19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग्य से नहीं सौभाग्य से सुनने को मिलता है श्रीमद् भागवत कथा

भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण है. जिसका दर्शन कथा स्थल पर पहुंचे लोगों को होना संभव है.

9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर सह शिवमंदिर परिसर सिलेठ में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर प्रतिदिन हजारों हजार भक्तों का भीड़़ उमड़़ रही है. उड़ीसा से आये कथावाचक नारायण दास ने श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को प्रवचन देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य जीवन में भाग्य से नहीं सौभाग्य से सुनने को मिलता है. जिसने भी इस कथा में शामिल होकर श्री कृष्ण के बखान का श्रवण किया, उसका जो जीवन का मुख्य उद्देश्य है, उसका मार्ग सरल और सुगम हो जायेगा. भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण है. जिसका दर्शन कथा स्थल पर पहुंचे लोगों को होना संभव है. कथा स्थल पर बुधवार से प्रारंभ 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को सुनने को आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन में सिलेठ सौरबाजार के लोगों के भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसमें आयोजन समिति के पूर्व पंसस सदस्य राजेश सिंह ने बताया कि हमलोगों ने कभी जो कल्पना नहीं की थी, जो आज हमारे गांव में हो रहा है. यह सौभाग्य नहीं तो क्या कहा जा सकता है. कथा से चारों ओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है. मौके पर आयोजन समिति के राकेश कुमार उर्फ बंटी झा, नपं उपाध्यक्ष दुर्गाकांत झा उर्फ मोल झा, रूपेश मिश्र, घनश्याम ठाकुर, कृष्णनंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र ठाकुर, किशोर सिंह, रामसागर सिंह, शंकर ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें