सहरसा. सदर थाना क्षेत्र में संचालित और सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय ओकाही सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर कई कीमती सामान की चोरी कर ली गयी है. जिसको लेकर प्रधानाध्यापक की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण राम ने बताया कि सोमवार को जब वे लोग विद्यालय पहुंचे तो देखा विद्यालय का ताला टूटा हुआ है. विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में रखा सीपीयू प्लस, सीसीटीवी चैनल कीमत 6 हजार, हार्ड डिस्क कीमत 2 हजार 8 सौ, स्मार्ट क्लास रूम में लगी हुई एलसीडी कीमत 64 हजार, यूपीएस कीमत 7 हजार 3 सौ, इनवर्टर कीमत 19 हजार सहित बैटरी की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विद्यालय में लगे मोटर की चोरी हुई थी. जिसकी भी सूचना सदर थाना को दी गयी थी, लेकिन उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद दोबारा से स्कूल का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दिए आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है