पूर्व सांसद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सहरसा. कोसी कमिश्नरी मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज बनेगा. जिले में बनने वाले प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को सहरसा मुख्यालय से दूर बनाये जाने वाले अटकलों के बारे में सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जो आंदोलन यहां हुआ, वह आजादी के बाद का ऐतिहासिक आंदोलन था. इस तरह की बंदी इससे पूर्व कभी नहीं हुई थी. समाज के हर वर्ग के लोगों ने साथ दिया था. उसमें कुछ पार्टियां उस समय इस आंदोलन को मजाक बना रही थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आज वही लोग क्रेडिट लेने की होड़ में शामिल हो गये हैं. जनता ऐसे राजनीतिक लोगों को पहचानती है. यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को सहरसा मुख्यालय से अन्यत्र दूर ले जाया जायेगा, ऐसा नहीं होगा. अगर ऐसा हुआ तो भीषण संघर्ष सहरसा में फिर से छिड़ेगा, सहरसा में जमीन उपलब्ध है और सहरसा कमिश्नरी मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है