सहरसा. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सात, आठ व नौ फरवरी को अंतिम दिन मुख्य अतिथि मंत्री लेसी सिंह, जनकपुर के मेयर व न्यासकर्ता संत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से योग गुरु को सम्मान किया. बिहार सरकार के खाद्य व आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि योग की आवश्यकता सभी को है. समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए. जनकपुर के मेयर ने योग गुरु की काफी प्रशंसा करते कहा कि वे भी दशकों से योग अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन इनके योग कराने का तरीका बहुत सहज है. जिसे आसानी से हर कोई कर सकते हैं. अप्रैल माह में गुरुजी का योग शिविर जनकपुर में आयोजित करेंगे. न्यास कर्ता सह अध्यक्ष डॉ संत कुमार चौधरी ने कहा कि योग गुरु को दशकों से वे जानते हैं. उन्हें भी इनके सानिध्य में योगाभ्यास करने का अवसर मिला है. इन्होंने देश के कोने-कोने में जाकर योग का प्रचार प्रसार किया. खासकर मिथिला कोसी कमिश्नरी में लगातार कार्य कर रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये हंसते हंसाते योग के कठिन आसनों का अभ्यास कराते हैं. आजकल प्रायः सभी लोग तनाव में रहते हैं. खासकर बच्चे, युवा जिससे ब्लड प्रेशर, मधुमेह मानसिक तनाव जैसे रोग से ग्रसित हो रहे हैं. गुरुजी के सानिध्य में योग करने से तत्क्षण लाभ महसूस होता है. योग गुरु प्रभाकर ने कहा कि जन्म स्थान स्वर्ग से भी सुंदर होता है. पूरे देश भ्रमण किया योग क्षेत्र में, जो आनंद मिथिला भूमि में मिलता है वो पूरे देश में नहीं है. मिथिला भूमि योग भूमि है, ऋषी मुनि योगी का भूमि है. यहां के कण कण में योग समाहित है. इसी भूमि में संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसांई जी अवतरित हुए. जिन्होंने योग को भक्ति भजन के माध्यम से सभी को जगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है