23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलटी काॅलेज ने मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

मैच का टॉस एमएलटी कॉलेज की टीम ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैचों का हुआ आयोजन सहरसा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को आयोजक एमएलटी कॉलेज के तहत चार मैचों का आयोजन किया गया. पहला मैच एमएलटी कॉलेज एवं मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के बीच खेला गया. मैच के पूर्व एमएलटी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मयंक भार्गव, प्रिय रंजन, सिंकू आनंद, अमित सिंह, चंद्रशेखर अधिकारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया एवं उनका परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी. मैच का टॉस एमएलटी कॉलेज की टीम ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते एमएलटी कॉलेज ने एक सौ रन बनाए. इसके जवाब में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की टीम 15 ओवर में चार विकेट खोकर 78 रन बना पाई एवं उसे पराजय का सामना करना पड़ा. मैच में एमएलटी कॉलेज के विनीत ने 22 रन बनाए एवं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट प्राप्त किया. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरा मैच सहरसा स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस मैच में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा ने एमएचएम कॉलेज को पराजित किया. इन मैचों में कुणाल चौधरी, मो सलाम, राहुल एवं प्रफुल्ल ने अंपायर की भूमिका निभाई. नॉकआउट मुकाबला के आधार पर आरएम कॉलेज सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा एवं एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला गुरुवार को आयोजित होगा. विश्वविद्यालय की ओर से चयनकर्ता के रूप में डॉ अभय कुमार, पंचानन मिश्र, ब्रह्मदेव कामत मौजूद रहे. प्रतियोगिता के दौरान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गयी. जिसके लिए प्रधानाचार्य प्रो पवन कुमार ने विशेष रूप से कृतज्ञता प्रकट की. मैच के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें