सहरसा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय बनाम एमएलटी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा. सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के टीम की कप्तानी प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह एवं एमएलटी कॉलेज के टीम की कप्तानी प्रो डॉ पवन कुमार करेंगे. मैच 16-16 ओवरों का खेला जायेगा. जिसमें क्रिकेट के सभी नियमों का पालन किया जायेगा. जानकारी देते क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद निदेशक डॉ अबुल फज़ल एवं संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीएनएमयू के तहत तीनों जिले के कॉलेजों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच मैत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार हो. इसी कड़ी में 26 जनवरी को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के उत्तरी परिसर एवं मुख्यालय स्थित कार्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों बनाम टीपी कॉलेज मधेपुरा व पार्वती साइंस कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच भी एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन टीपी कॉलेज मधेपुरा के खेल मैदान में किया जायेगा. मैच के सफल आयोजन को लेकर सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गयी. बैठक में पीके सिंह, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ अशोक पांडेय, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ इंदु कुमारी, डॉ कुमारी सीमा, डॉ आर्य सिंधु, डॉ राम नरेश पासवान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए. फोटो – सहरसा 13 – बैठक करते प्रधानाचार्य व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है