31 अगस्त को खगड़िया सांसद राजेश वर्मा 4 दिवसीय दौरे पर आयेंगे सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के पहाड़पुर चकभारो रोड़ स्थित डीपो परिसर में गुरुवार को लोजपा रामविलास के कार्यकताओं द्वारा एक बैठक का आयोजित की गयी. जिसमें संगठन के कार्यकलाप व मजबूती पर बल दिया गया. मौके पर ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए लोजपा आर के दर्जनों पदाधिकारी को भी मनोनीत किया गया. बैठक की अध्यक्षता लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष श्याम भारती ने करते हुए कहा कि आगामी 31 अगस्त को खगड़िया सांसद राजेश वर्मा 4 दिवसीय दौरे पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा पहुंच रहे हैं. सांसद का भव्य स्वागत किया जायेगा. इस दौरान सांसद क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत होंगे. बैठक का संचालन दुलारचंद पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि युवा सांसद राजेश वर्मा सदन में प्रमुखता से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को उठा रहे है एवं समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं. इससे कार्यकताओं सहित आम अवाम में मनोबल ऊंचा हुआ है. प्रभारी हरे कृष्णा कुमार ने कहा कि सांसद का होने जा रहा दौरा महत्वपूर्ण है. इस दौरान सांसद सिमरी बख्तियारपुर के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. नगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि हमारे सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगातार लोजपा आर के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार क्षेत्र में संगठनात्मक कार्य कर रहे हैं. इस दौरान रमेश राय एवं फुलेश्वर रजक को सचिव मनोनीत किया गया. बैठक में संतोष सिंह, आजाद पोद्दार, रौशन कुमार, छोटू पंडित, सच्चिदानंद पोद्दार, साजन कुमार शर्मा, विक्की ठाकुर, कन्हैया कुमार, राजकुमार शर्मा, संजीव साह, नोनू शर्मा, राजेश गुप्ता, आनंद कुमार, रमेश साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है