चार चरणों में होगा चुनाव, पहले चरण के लिए नामांकन शुरू सहरसा . जिले के कुल 134 पैक्सों में चार चरणों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंड कहरा व सत्तरकटैया में 26 नवंबर को मतदान होगा. जबकि जिले में दूसरे चरण में चुनाव नहीं है. तीसरे चरण में महिषी, नवहट्टा व पतरघट में 29 नवंबर को चुनाव होगा. चतुर्थ चरण में सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व बनमा ईटहरी में एक दिसंबर को व पांचवें चरण में सौरबाजार, सोनवर्षा में तीन दिसंबर को पैक्स निर्वाचन निर्धारित है. प्रथम चरण में कुल 22 पैक्स जिसमें कहरा केे 11, सत्तरकटैया के 11 पंचायतों में 26 नवंबर को चुनाव होंगे. तृतीय चरण में कुल 41 पैक्स में चुनाव होगा. जिनमें महिषी के 18, नवहट्टा के 14, पतरघट के नौ पैक्सों का 29 नवंबर को चुनाव होगा. चौथे चरण में कुल 37 पैक्स में चुनाव होंगे. जिनमें सिमरी बख्तियारपुर के 19, सलखुआ के 11 एवं बनमा ईटहरी के सात पैक्स में एक दिसंबर को चुनाव होगा. पांचवें एवं अंतिम चरण में कुल 34 पैक्स में चुनाव होंगे. जिनमें सौरबाजार के 16 एवं सोनवर्षा के 18 पैक्स में तीन दिसंबर को चुनाव होगा. इन सभी पैक्स चुनाव में कुल दो लाख 83 हजार 924 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर मतदान दल कर्मियों को 14 नवंबर से प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 22 नवंबर एवं 23 नवंबर को दिया जायेगा. वहीं चुनाव 26 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर को चार चरणों में संपन्न होगा. फोटो – सहरसा 02 – जिला सहकारिता कार्यालय. अपरिहार्य कारणों से पड़री व नौला पैक्स का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित सहरसा . बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अधिसूचना के आलोक में जिले के दो प्राथमिक कृषि साख समितियों का निर्वाचन अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है. जानकारी देते जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना के आलोक में कहरा प्रखंड के पड़़री पैक्स एवं नवहट्टा प्रखंड के नौला पैक्स की निर्वाचन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है. शेष पैक्स में निर्धारित चरणों में चुनाव संपन्न होगा. बताया कि जिले में कुल 134 पैक्स का चुनाव होना था. इसके लिए चार चरणों में तिथि निर्धारित की गयी थी. इनमें प्रथम चरण में होने वाले कहरा प्रखंड के एक पड़री पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया है. जबकि तीसरे चरण में नवहट्टा प्रखंड में होने वाले चुनाव में नौला पैक्स का चुनाव अपरिहार कारणों से बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है