21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव प्रशिक्षित शिक्षकों ने उठाया वेतन विसंगति का मुद्दा

नव प्रशिक्षित शिक्षकों ने उठाया वेतन विसंगति का मुद्दा

सहरसा. नव प्रशिक्षित शिक्षक सत्र 2015-17 तथा 2016-18 में प्रशिक्षित शिक्षकों ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ में प्रधान सचिव सहरसा नुनुमणि सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया. उच्च न्यायालय के आदेश सीडब्ल्यूजेसी 4189/2020 के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षक के आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर मौजूद सभी शिक्षकों ने उच्च न्यायालय के आदेश के निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा सत्र 2015-17 तथा 2016-18 में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सत्रांत तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान प्रदान करने का आदेश पूर्व में ही निर्गत है. आदेश का अनुपालन अभी तक नहीं होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों को अभी तक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि शिवहर सहित कुछ जिलों में सत्रांत तिथि से प्रशिक्षित वेतन दिया जा रहा है. अध्यक्षता कर रहे नुनुमणि सिंह ने चरणबद्ध तरीके से अपनी मांग को जिला शिक्षा पदाधिकारी व राज्य सरकार के स्तर तक पहुंंचाने का निर्देश दिया. इस संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं अपर मुख्य सचिव को भी विषय से अवगत कराया गया है. पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब कार्यवाही करने के लिए सामुहिक आवेदन देने व वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रयास करने पर विचार हुआ. बैठक में त्रिदिव सिंह, कन्हैया कुमार विश्वास, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार प्रवीण, राकेश रौशन, शशिकांत शशि, संजय राय, श्याम कुमार, निलेश वत्स, अमन कुमार सिंह, भारत भूषण, मिथिलेश कुमार, कुमारी दीपमाला, मोनिका भारद्वाज, मनीष कुमारी, पिंटू राय, राकेश कुमार, दिनेश यादव, ज्योतिष कुमार, मो वजीह अहमद तस्सवुर, कुमारी अनुपम, अनिल झा सहित अन्य मौजूद थे. फौटो – सहरसा 25 – बैठक करते नव प्रशिक्षित शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें