20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पशुपालकों को मिलेगी बेहतर सेवा, पूर्व सांसद ने किया पशु आहार केंद्र का शुभारंभ

अब पशुपालकों को मिलेगी बेहतर सेवा

प्रातिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के सकड़ा-पहाड़पुर वार्ड संख्या 02 में मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना के तहत बाशु पशु आहार केंद्र का शुभारंभ खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने शुक्रवार देर शाम फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया कृत्यानंद राय ने की. पूर्व सांसद ने कहा कि पशु आहार उत्पादन केंद्र के खुलने से पशुपालकों को बेहतर सेवा मुहैया होगी. पशुपालकों को कम खर्च में अच्छी सुविधा मिलेगी. जब तक पशुपालक और किसानों की माली हालत अच्छी नहीं होगी, तब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश खुशहाल नहीं हो सकता है. भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी और पशुपालन पर ही निर्भर करती है. अब युवा भी इन क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे हैं. उद्योग विभाग के परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार दास ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवक विवेक कुमार को राज्य सरकार ने ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया किया है. जिसके तहत पशु आहार केंद्र का शुभारंभ किया गया, जो अपने आप में मायने रखती है. सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन उद्यमी के क्षेत्र में बढ़ावा देकर नौजवानों को प्रशिक्षित कर सरकार 10 लाख रुपये तक का ऋण दे रही है. आप तमाम नौजवान उद्यमी योजना के क्षेत्र में आगे बढ़ें, आप लोगों को सरकार हर संभव सहायता मुहैया करायेगी. इस मौके पर गांधी यादव, रफी आलम, मुकेश यादव, प्रसून सिंह, पूर्व पंचायत समिति निर्मल यादव, नंदन कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, फुलेश्वर यादव, प्रमोद यादव,̤ दुलारचंद तांती व उद्योग विभाग के अधिकारी सहित दर्जनों किसान व पशुपालक मौजूद रहे. समारोह पूर्वक मनेगी बीपी मंडल की जयंती सौरबाजार . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके बीपी मंडल की जयंती 25 अगस्त को सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई किनारे बैजनाथपुर निराला नगर में लगी उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर मनायी जायेगी. आयोजन समिति के संयोजक पूर्व सरपंच अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के संबोधन के बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें