16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के कारण किसानों से धान खरीद सुस्त

चुनाव संपन्न होने तक किसानों के धान होंगे बिचौलियों के घर

सहरसा. पैक्स चुनाव को लेकर जहां पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान की खरीद नहीं की जा रही है. वहीं किसान अपने उपजे धान को औने पौने दामों में बेचने को विवश हो रहे हैं. किसान गेहूं एवं अन्य फसल को लेकर अपने उपजे धान को बेचने को विवश हैं. वहीं इसका लाभ व्यापारियों द्वारा उठाया जा रहा है. सरकार द्वारा धान क्रय का मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. जबकि बाजार में 15 से लेकर अधिकतम 18 सौ रुपये में धान खरीदे जा रहे हैं. इसके बावजूद भी आगामी खेती एवं घर परिवार को चलाने के लिए अपने उपज को किसान बेचने को विवश हैं. जिले में 35 से 40 प्रतिशत तक धान की कटाई संपन्न हो चुकी है. धान के खरीदार नहीं मिलने से खुदरा व्यापारी औने-पौने दाम लगा रहे हैं. जबकि पैक्स चुनाव का कार्य दिसंबर के प्रथम सप्ताह में संपन्न होगा. तब तक किसानों के यहां धान की फसल बिक चुकी होगी. अधिकतर किसानों के धान बिचौलियों के घर पहुंच चुके होंगे. एसे में जब धान की खरीद पैक्स से शुरू होगी तो यह लाभ बिचौलिए उठाने का कार्य करेंगे. जिले के 71 हजार हेक्टेयर में धान की फसल की गयी है. जिनमें 35 से 40 प्रतिशत खेतों से धान की कटाई लगभग हो चुकी है. शेष धान की कटाई के लिए किसान जुटे हैं. आगामी फसल में देर ना हो, इसको लेकर अभी से ही किसान चिंतित दिख रहे हैं. खेतों की जुताई तक किसान कर चुके हैं. लेकिन पैसे के अभाव में गेहूं बुआई का कार्य बाधित हो रहा है. पैक्स चुनाव को लेकर धान खरीद बाधित जिले में चार चरणों में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर जिले के पैक्स द्वारा किसानों की धान खरीद काफी सुस्त है. पैक्स चुनाव के बाद ही धान की खरीद संभव होता दिख रहा है. सरकार द्वारा धान का मूल्य 2300 रुपये रखा गया है. जबकि बाजारों में 15 सौ से 18 सौ रुपये धान की कीमत लगायी जा रहा है. आगामी फसल के लिए एवं अपने कर्ज को चुकाने के लिए किसान औने पौने में धान को बेचने के लिए विवश हैंं. ऐसे में आगामी फसल गेहूं, मक्का सहित अन्य तिलहन फसल के लिए किसानों को अपना बेचना पड़ रहा है. पैक्स चुनाव को देखते व्यापारी इसका लाभ उठाने में लगे हैं. मजबूर होकर किसान इन कीमतों में अपनी फसल को बेचने को विवश हैं. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर जिले के पैक्सों में धान की खरीद धीमी है. अब तक 27 किसानों से 135 एमटी धान की खरीद की गयी है. चुनाव के बाद किसानों के धान की खरीद पैक्स द्वारा वृहत रूप में की जायेगी. तब तक किसानों का धान भी तेज गति से तैयार होने लगेगा. अभी धान की तैयारी ने भी जोर नहीं पकड़ा है. किसानों के धान की खरीद समय से पूरी कर ली जायेगी. लगभग 40 प्रतिशत धान की हो चुकी है कटाई जिले में 71 हजार हेक्टेयर खेतों में किसानों द्वारा धान की खेती की गयी है. जिनमें 35 से 40 प्रतिशत धान की कटिंग किसानों द्वारा कर ली गयी है. धान की उपज अच्छे होने की संभावना कृषि विभाग द्वारा बतायी जा रहा है. जबकि इन उपजे धान को खरीदने वाला कोई नहीं है. धान में नमी बताकर किसानों के धान की खरीद काफी धीमी गति से हो रही है. इसका मुख्य कारण पैक्स चुनाव माना जा रहा है. जबकि राज्य सरकार ने धान खरीद को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि जिले में 30 में 35 प्रतिशत धान की कटिंग हो चुकी है. किसान धान के कटिंग में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 15 से 20 दिनों के अंदर धान की कटाई जिले में पूरी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें