20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर कर लें हिस्सा

स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर कर लें हिस्सा

स्वच्छता अभियान की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक सलखुआ . स्वच्छता सेवा अभियान के सफल संचालन और क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ मधु कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को बैठक की. बैठक में उन्होंने अभियान को लेकर जानकारी दी और इसे सफल बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के रूप में मनाया जायेगा. बीडीओ ने इस अभियान को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित सभी से अपील की है कि इस अभियान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. बैठक में स्वच्छता ही सेवा के तीन प्रमुख स्तंभ पर चर्चा की गयी. जिसमें स्वच्छता की भागीदारी सार्वजनिक भागीदारी जागरूकता, संपूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता लक्ष्य इकाई भी शामिल है और सफाई मित्र स्वच्छता शिविर निवारण स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज है. ब्लॉक समन्वयक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते बताया कि गंदगी वाले स्थानों को चिह्नित कर साफ-सफाई का वृहद अभियान चला विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. जिसमें जीविका आधारित स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, विद्यालय स्वच्छता दिवस, स्वच्छता कर्मी सुरक्षा शिविर अभियान आदि का आयोजन कर नागरिकों को संदेश दिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ कैलाश पासवान, सीडीपीओ श्वेता प्रसाद, बीईओ सविता कुमारी, जीविका बीपीएम पवन कुमार, मनरेगा जेई संजय कुमार, बीसी प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव रामाशीष पासवान, पंचायत सचिव तपेश कुमार, सुशांत कुमार, शशि कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार रोहित कुमार, अवधेश कुमार, विकास मित्र रिंकी देवी सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें