सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ ग्रहण समारोह सहरसा. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो.डॉ रामचंद्र प्रसाद ने की. उन्होंने बाल विवाह के सामाजिक व नैतिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला व इसे रोकने के लिए शिक्षा व जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया. अपने प्रेरक भाषण में उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे समाज में परिवर्तन के दूत बनें. इस आयोजन का समन्वय प्रो डॉ नागमणि आलोक, प्रो डॉ अंकुर प्रियदर्शी, प्रो मनीष कुमार व प्रो कृष्ण कुमार ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर चर्चा की. सभी प्राध्यापकों ने समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पूरा कॉलेज बाल विवाह के खिलाफ एकजुट है. छात्रों ने इस मंच का उपयोग अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने एवं समाज में न्याय व समानता के मूल्यों को स्थापित करने के लिए किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है