23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का सरकार कर रही भयादोहनः कृपानाथ पाठक

बिहार एक गरीब राज्य है एवं प्रदेश की जनता दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है

प्रीपेड विद्युत स्मार्ट मीटर के विरोध में जिला कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना सहरसा बिहार सरकार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने स्टेडियम के निकट स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने की. धरना एवं प्रदर्शन को संबोधित करते बिहार के पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस प्रभारी कृपानाथ पाठक ने कहा कि बिहार एक गरीब राज्य है एवं प्रदेश की जनता दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है. प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि पांच किलो राशन से गरीबों का गुजारा होता है. इस स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक मीटर की जगह पर कंपनी वाले उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का भयादोहन कर रही है. जो उपभोक्ताओं के लिये कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. सब को पता है कि पहले एक सौ वाट का पीला बल्ब एवं 80 वाट का पंखा का उपयोग करते थे तो वास्तविक बिजली आता था. लेकिन आज उपभोक्ता नौ वाट का बल्ब एवं इलेट्रोनिक पंखा का उपयोग करते हैं तो बिजली बिल कई गुणा ज्यादा आ रहा है. इसलिए आज कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सजग कर रही है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर को नहीं लगायें. बिहार सरकार को चाहिए कि प्रदेश कि मौजूदा हालात को देखते हुए प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस ले एवं उपभोक्ताओं को दी जानी वाली सब्सिडी में इजाफा करे. बिहार सरकार उपभोक्ताओं को राहत नहीं देगी तो यह आंदोलन प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने तक जारी रहेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई की मार पहले से झेल ही रही थी. अचानक पूंजीपति मित्रों की जेब को भरने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर से लोगों को लूटा जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गयी है. विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ मनमानी कर रही है. लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सभी जिले के जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि विरोध करने वालों के खिलाफ आक्रामकता के साथ बल प्रयोग किया जाए एवं सुसंगत धाराओं में एफआईआर करने का आदेश भी दिया है. जबकि उच्चतम न्यायालय के अनुसार विभाग उपभोक्ताओं की सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा सकती है. स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रीपेड स्मार्ट मीटर को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी. धरना में प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, चमक लाल यादव, तारनी ऋषिदेव, राम शरण यादव, मुसहर समाज अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, युवा अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, इंटक महिला अध्यक्ष आशा देवी, महिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश युवा सचिव सुदीप कुमार सुमन, बीरेंद्र नारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, नाथेश्वर यादव, राम कुमार पासवान, बीरेंद्र पासवान, प्रशांत यादव, संजय कुमार सिंह, मो मोईन उद्दीन, मीडिया सेल के आशीष कुमार, प्रवक्ता शहरोज आलम, मो साकिर हुसैन, मो महताब आरिफ, जवाहर झा, बलदेव राय पटेल, बाबुल सिंह, संजय यादव अमीन, भरत झा, कार्यालय प्रभारी बैधनाथ झा, मंगल झा, ललिता स्वर्णकार, सुनीता देवी, सोनी देवी, ललिता कुमारी सहित अन्य ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें