11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित

महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित

डीईओ ने विभागीय कार्रवाई को लेकर निदेशक माध्यम शिक्षा को भेजा पत्र, अनिल कुमार बनाये गये प्रभारी प्रधानाध्यापक सहरसा . प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर व कार्यक्रम पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त जांच प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर आंचल कहरा के शशि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें महंथ मिठ्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के छात्र-छात्रा व आसपास के ग्रामीण विद्यालय परिसर में उग्र व आंदोलित थे. जानकारी दी गयी कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कुमार द्वारा विद्यालय के छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी है. यह आपत्तिजनक व प्रधानाध्यापक के आचरण एवं व्यवहार के प्रतिकूल था. प्रभारी प्रधानाध्यापक से कारण पृच्छा की गयी एवं संयुक्त जांच समिति गठित की गयी. जांच पदाधिकारी ने संयुक्त जांच प्रतिवेदन में घटना को सही पाया है. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कुमार के कृत्य को अक्षम कहा है. शशि कुमार, सहायक शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक महंथ मिठ्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर कहरा शशि कुमार के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक नियमावली की संगत धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की. साथ ही अनुशंसा की है कि शशि कुमार का पदस्थापन सहरसा जिला से बाहर अन्यत्र किया जाये. वहीं शशि कुमार के 30 सितंबर से विद्यालय से अनाधिकृत अनुपस्थित रहने को लेकर डीईओ ने उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थतित करने को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से अनुशंसा की है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्यालय के संचालन के लिए विद्यालय के वरीयतम शिक्षक अनिल कुमार को वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रभार दिया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें