17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने किया नई सोच नया बिहार कार्यक्रम

राजद ने किया नई सोच नया बिहार कार्यक्रम

सहरसा. नई सोच नया बिहार कार्यक्रम कहरा प्रखंड के बनगांव नगर पंचायत के गोरहो में राजद द्वारा सोमवार को की गयी. कार्यक्रम के अध्यक्षता वार्ड पार्षद दिलखुश मुखिया के अध्यक्षता में किया गया. जिसका संचालन वार्ड पार्षद राजेश राम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश महासचिव राजद सह जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव का ऐतिहासिक ऐलान 2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनेगी तो माई बहिन मान योजना के तहत 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के माई बहिन को 2500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा. महंगाई से राहत के लिए 200 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री में दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, नि: शक्तजन, दिव्यांगजन का सभी पेंशन चार सौ से बढ़ाकर 1500 रुपया प्रतिमाह किया जाएगा. यह योजना सिर्फ वादा नहीं, तेजस्वी सरकार बनने पर पहला कैबिनेट की बैठक में लागू किया जाएगा. जो बिहार के आमजनों के लिए सौगात होगी. वार्ड पार्षद राजेश राम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जन विरोधी है, आरक्षण विरोधी है. 2025 में जनता उसे उखाड़ फेकेगी. वार्ड पार्षद दिलखुश मुखिया ने कहा कि आज पढ़े लिखे युवा बिहार में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं. नीतीश सरकार में ना तो नौकर मिल रही है ना ही रोजगार. कार्यक्रम में राजद पंचायत अध्यक्ष बिजल पोद्दार, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव सहित महिलाओं ने अपनी बात को रखते आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया. मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, प्रमोद मुखिया, युवा नेता सुरेंद्र यादव, मुन्ना कुमार, कंचन देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, सीता देवी, झरकी देवी लाखों देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें