16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saharsa News : आधुनिक उपकरण व नयी गाड़ी से लैस हुई यातायात पुलिस

सहरसा शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए यातायात पुलिस को सौगात मिली है. यातायात उपकरण से लैस वाहन से ट्रैफिक संभालने में पुलिस को आसानी होगी. साथ ही लोगों को शहर में जाम से निजात मिलेगी.

Saharsa News : सहरसा . शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने बड़े कदम उठायेहैं. सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को नवीनतम यातायात उपकरण और नयी गाड़ियों से लैस किया गया. डीएसपी प्रवीण कुमार द्वारा ट्रैफिक जवानों को उपकरण व ड्रेस दिया गया. सोमवार को यातायात थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी और आरक्षी अधीक्षक के निर्देशन में राज्य मुख्यालय से पुलिस को वायरलेस सेट, नयी गाड़ियां, ट्रैफिक ड्रेस, रेनकोट, चश्मे और रात में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लाइट स्टीक व टॉर्च प्रदान किया गया है.

क्यूआरटी टीम का गठन

आने वाले समय में सहरसा शहर में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया जायेगा. यह टीम जाम की समस्या से त्वरित कार्रवाई से निपटने में सक्षम होगी. साथ हीं शहर में किसी घटना को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगायेगी. साथ ही यातायात पुलिस जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी, जिस पर शिकायत करने पर ट्रैफिक पुलिस 10 से 15 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचकर जाम की समस्या का हल करेगी.

अतिक्रमण की समस्या

डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिक्रमण शहरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है. जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान लगा देते हैं. जिससे यातायात बाधित होता है. सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि वे अपने सामान को सड़क से हटा लें. अगले सात दिनों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस स्टैंड से स्टेशन, शंकर चौक से बंगाली बाजार, शंकर चौक से महावीर चौक, महावीर चौक से चांदनी चौक और रिफ्यूजी चौक, कचहरी ढाला से कोशी रोड शिवपुरी ढाला तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा,

थाना चौक, शंकर चौक पर लगेगा कैमरा

पटना के तर्ज पर शंकर चौक और थाना चौक पर कैमरा लगाया जायेगा. जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पहचान कर उनके खिलाफ ऑनलाइन चालान भेजेंगे और जुर्माना वसूल करेंगे.

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अतिक्रमण को हटा कर यातायात को सुचारू रखने में सहयोग करें. शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग अपना सहयोग दें. इस तरह के कदम उठाकर यातायात पुलिस शहर में यातायात को सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है, देखना है कि आने वाले समय में इन प्रयासों का क्या प्रभाव पड़ता है और शहरवासी इस दिशा में किस तरह से सहयोग करते हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक श्रीराम सिंह, पुलिस निरीक्षक रविश रंजन सहित जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें