20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Train: सहरसा से दिल्ली का सफर होगा आसान, आज से शुरू होगा गरीब रथ ट्रेन का परिचालन, जानें शेड्यूल

Special Train: सहरसा से झंझारपुर के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. जानिए शेड्यूल...

Special Train: सहरसा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने सहरसा से झंझारपुर के रास्ते आनंद विहार के बीच स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का परिचालन 4 दिसंबर से शुरू होगा. फिलहाल यह ट्रेन 4 जनवरी तक अस्थायी तौर पर चलाई जाएगी. हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे स्थायी तौर पर चलाने पर भी विचार किया जा सकता है.

ट्रेन का शेड्यूल

  • गरीब रथ स्पेशल ट्रेन गुरुवार और शनिवार को छोड़कर 4 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक दिन सहरसा से रात 8:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • इसी तरह वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार से शनिवार और सोमवार को छोड़कर 6 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सभी कोच होंगे एसी

इस ट्रेन में केवल 16 एसी-3 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन के जरिए खासकर सुपौल, दरभंगा और सीतामढ़ी जैसे इलाकों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी.

Also Read : चिरेका महिला संगठन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें