जीटीवी के सारेगामापा में अपना जलवा बिखेरने वाले सहरसा के लाल जय झा करेंगे शिरकत सहरसा . बाबाजी कुटी बनगांव से छह दिसंबर को निकलने वाली सरबा सद्भावना यात्रा इस वर्ष की बेहद ही खास होने जा रही है. यात्रा का शुभारंभ बाबाजी कुटी बनगांव से सुबह 9:30 में होगी. जो बाबाजी की जन्मस्थली सुपौल परसरमा पहुंचेगी व वहां से यात्रा आरंभ होकर कहरा कुटी पहुंचेगी. जहां 231 दीप प्रज्वलन, बाबाजी के जीवन चरित्र पर परिचर्चा, भव्य भजन संध्या, महाआरती व महाभोग प्रसाद के साथ यात्रा का समापन होगा. समापन समारोह कहरा में जीटीवी के सारेगामापा में अपना जलवा बिखेरने वाले सहरसा के लाल जय झा शिरकत करेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा किया जाएगा. साथ ही समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा. जानकारी देते गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन के शैलेश झा ने बताया कि बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं की यह यात्रा जाती पाती भेदभाव से उपर उठकर आपसी प्रेम व भाईचारे व सौंदर्य का प्रतीक है. यह यात्रा हमारे सामाजिक सद्भावनाओं के लिए प्रस्तुत है. जो दर्शाता है कि हम सभी में विभिन्न मतांतरों के बावजूद हमारा संकल्प, हमारा प्रयास सौहार्द एवं सद्भावना है. जो हमारे परमपूज्य योगेश्वर गुरुदेव बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के माध्यम से विरासत में हमें मिली है. हम बाबाजी के दिए संस्कारों, उनके उपदेशों को अपने अंदर आत्मसात कर पूरे समाज को सद्भावना का राह दिखाने के लिए कृत संकल्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है