15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा छीन ली बाइक

हथियार दिखा छीन ली बाइक

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सिर्रही-सहमौरा मार्ग में चिनाकोठी बहियार के समीप बुलेट बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक से घास लाने गये नाबालिग को थाने ले जाने की बात कह डरा धमकाकर बाइक छिनतई किये जाने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के रजवाड़ा गांव निवासी रविंद्र यादव का पुत्र मन्नू कुमार अपने चचेरे भाई सुधांशु कुमार के साथ बीते बुधवार की शाम सिर्रही-सहमौरा मार्ग में चिनाकोठी बहियार के समीप बाइक से घास लाने गया था. इस दौरान पुलिस स्टिकर लगे एक बुलेट बाइक पर सवार दो अज्ञात मौके पर पहुंच दोनों नाबालिग की तलाशी लेकर थाना ले जाने की बात कह बाइक पर बैठा लिया. नाबालिग भी अज्ञात बाइक सवार को पुलिस समझ उसके साथ जाने लगा. जिसके बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति नाबालिग लड़को को साथ लेकर सिर्रही-सहमौरा मार्ग की ओर बढ़ने पर नाबालिग के ये कहने पर की रजवाड़ा होते हुए सोनवर्षाराज थाना ले चलिये. अज्ञात युवकों ने शाहपुर होते हुए थाना ले जाने की बात कह उक्त मार्ग में कुछ दूर स्थित पुलिया के समीप बाइक ले जाकर रोक दी. जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने नाबालिग को हथियार का भय दिखा दोनों नाबालिग को मौके पर छोड़ बाइक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है. समाज सेवी का निधन, शोक व्याप्त सलखुआ प्रखंड मुख्यालय के इंडेन गैस एजेंसी प्रोपराइटर राम कुमार के चाचा सलखुआ खोजराहा निवासी समाजसेवी पृथ्वी यादव का बुधवार को असामयिक निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. उनके निधन पर ग्रामीणों में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनकर खोजराहा एवं आसपास के लोगों में शोक है. उनके निधन पर सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक डाॅ अरुण कुमार, भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, मुखिया रणवीर यादव, पंचायत सरपंच सूर्यनारायण यादव, वीआईपी नेता मिथिलेश विजय, बड़े भाई राजेंद्र यादव, सर्वेश साह, अकलू दास, श्यामसुंदर यादव व अन्य ने उनके निधन पर शोक जताया है. ………………………………………………………………………….. ससुर पर मारपीट व अपहरण करने का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला वार्ड नंबर 31 बायपास निवासी अविनाश कुमार पिता अरुण कुमार झा ने अपने ससुर पर मारपीट व अपहरण करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीडित ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद के कारण ससुर आदित्य नाथ झा, अजय नाथ झा, अमित कुमार झा, अशोक कुमार झा चार पांच अज्ञात लोगों के साथ चार चक्का वाहन से घर पर आकर गाली गलौज व मारपीट की व जान मारने की नियत से अपहरण करने का प्रयास किया. हल्ला होने पर लोगों के जमा होने पर सभी भाग गये. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. ……………………………………………………………………………… सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 26 निवासी मो हारून ने मो अफसर, मो इमामुद्दीन, मो जफरुल, मो सदीक, मो जफर पर मारपीट करने व पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीडित ने बताया कि नामजद आरोपित दुकान पर आकर पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने लगा. विरोध करने पर मारपीट गाली-गलौज करने लगा व गल्ले से पैंतीस सौ रुपया निकाल लिया. सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. …………………………………………………………………………………. भांजा पर मारपीट करने व लज्जा भंग करने का प्रयास करने का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर गंगजला निवासी रूबी कुमारी ने भांजा पर मारपीट करने व लज्जा भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडिता ने बताया कि भांजा रजनीश कुमार झा, जेठानी मोनिका देवी व सास अमोल देवी रात में जबरन मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगा व भांजा रजनीश कुमार ने मेरा लज्जा भंग करने का कोशिश की. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें