14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीआई कार्यकर्ता से एसआई ने की गाली गलौज, एसपी से शिकायत

एसडीपीओ ने एसआई से पूछा स्पष्टीकरण, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का मामला

एसडीपीओ ने एसआई से पूछा स्पष्टीकरण, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का मामला सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत माखन टोला निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सरोज यादव ने एसपी हिमांशु को आवेदन देकर बख्तियारपुर थाना के पुअनि नरेंद्र कुमार सिंह पर फोन कर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. एसपी को दिए आवेदन मे सरोज यादव ने कहा कि बख्तियारपुर थाना के कांड संख्या 287 / 24 के अनुसंधानक ने बीते 30 जुलाई को मेरे मोबाइल नंबर कॉल कर मुझसे पूछा सरोज यादव बोल रहा है. मैंने कहा हां तो पूछा कहां हो. मैंने जवाब दिया मैं मार्केट में हूं. इस पर पूछा कि तुम आवदेन दिया है, फर्जी केबाला पर शहवाज आवदीन हमारा जमाबंदी रद्द कराया है तो तुम कागज लेकर थाना पर आओ. उन्होंने कहा कि अनुसंधानक ने गाली देते हुए कहा कि अभी तक जमानत क्यों नहीं कराया है. सोया हुआ है. इतना मार मारेंगे कि दिमाग ठंडा हो जायेगा. आ रहे हैं घर पर रहना. इस पर मैंने कहा कि ठीक है आईए. मैंने कहा कि मैं चोर या पॉकेटमार नहीं हूं, जो इस तरह से आप बात कर रहे हैं. उसके बाद मैंने दिन में मोबाइल से पूछा कि सर आप जो इस तरह गंदी बात किए यह ठीक नहीं हैं. इस पर उन्होनें कहा तुम है कहां. मैंने कहा अभी बाजार में ही हूं तो कहा ठीक है हम आ रहे हैं, गाली देते हुए कहा कि आज ही तुमको उठा लेंगे. इस पर मैंने कहा कि डीएसपी साहब के पास जा रहें हैं, आप डीएसपी साहब से बात कर लिजिए. इतना कहने के बाद उन्होंने लाइन काट दिया. लेकिन फिर उन्होंने कॉल किया, मैंने कॉल रिसीव नहीं किया. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले मे संबंधित पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें