सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान, 12 दिसंबर को होगी मतगणना सहरसा . रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर सहरसा जंक्शन से लेकर समस्तीपुर रेल मंडल तक रेल कर्मचारियों के बीच गहमा गहमी का माहौल है. रेल यूनियन चुनाव को लेकर हेडक्वार्टर एवं डिवीजन के निर्देश पर चुनाव की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. डिवीजन सहित सहरसा में चार, पांच एवं छह दिसंबर को चुनाव होना है. चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. वहीं चुनाव को लेकर निर्वाचित निर्वाचन पदाधिकारी सहित गठित टीम सहरसा पहुंच गयी है. इसमें 15 सौ से अधिक रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. वहीं मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की तैनाती रहेगी. सहरसा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रेल यूनियन चुनाव में छह यूनियन मैदान में हैं. मतदान को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रेल कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी कर दी है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा चुनाव सहरसा में चार-पांच और छह दिसंबर को मतदान होना है. इसके लिए दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पहला मतदान केंद्र सहरसा स्टेशन परिसर में होगा. वहीं दूसरा मतदान केंद्र सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में बनाया गया है. मतदान केंद्र के पास ही दो स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. सुरक्षा एवं पारदर्शी मतदान को लेकर मतदान केंद्र रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. वहीं दोनों मतदान केंद्र पर आरपीएफ टीम की भी तैनाती रहेगी. 15 सौ से अधिक रेल कर्मचारी करेंगे मतदान सहरसा में 15 सौ से अधिक रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. इनमें स्टेशन के पास बनाये गये मतदान केंद्र पर 599 रेल कर्मचारी एवं सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय के पास बनाये गये मतदान केंद्र पर एक हजार रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. छह दिसंबर को सिर्फ रनिंग कर्मचारी ही करेंगे मतदान सहरसा में चार-पांच एवं छह दिसंबर को मतदान होना है. जिसमें खास बात यह है कि चार एवं पांच दिसंबर को सभी रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. वहीं छह दिसंबर को सिर्फ शेष बचे रनिंग रेल कर्मचारी ही मतदान कर सकेंगे. मोबाइल फोन होगा वर्जित मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन ले जाना, वीडियो ग्राफी या फोटो करना वर्जित होगा. यहां तक की मतदान केंद्र परिसर के एक सौ मीटर के अंदर कोई भी संघ के कर्मचारी को मौजूद होना वर्जित होगा. सूत्रों के माने तो मतदान के दिन मतदान केंद्र परिसर में एक सौ मीटर के अंदर धारा 144 लागू रहेगी. परिचय पत्र नहीं रहने पर मतदान के लिए होंगे छह विकल्प कोई भी रेल कर्मचारियों को मतदान करने के लिए परिचय पत्र ले जाना महत्वपूर्ण होगा. किसी रेल कर्मचारी के पास परिचय पत्र नहीं है तो वह उम्मीद कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जाकर अपना मतदान कर सकेंगे. 12 दिसंबर को होगी मतगणना चार पांच एवं छह दिसंबर को मतदान होंगे. वहीं मतगणना समस्तीपुर डिवीजन में होगी. रेलवे अधिकारियों की माने तो 12 दिसंबर को मतगणना होना है. वहीं रेलवे यूनियन चुनाव में रेल कर्मचारी वैलेट पेपर से मतदान करेंगे. वैलेट बॉक्स सुरक्षा कर्मी के द्वारा लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है